शनिवार, 19 मार्च 2011

पहाड़ की बेटी सबसे छोटी उम्र में बनी बालीवुड की संगीतकार


पहाड़ की बेटी सबसे छोटी उम्र में बनी बालीवुड की संगीतकार
केतन मेहता की दीपा मेहता निर्देशित तेरे मेरे फेर से होगी शिवांगी के कैरियर की शुरूआत
कामेडी आधारित फिल्म के गीतों में भी सुनाई देगी मंडी की बेटी की मधुर आवाज

पहाड़ की एक बेटी ने अपनी प्रतिभा के बलबूते बालीवुड की सबसे छोटी उम्र की संगीतकार होने का बड़ा मुकाम हासिल किया है। निर्माता केतन मेहता और अनूप जलोटा की दीपा मेहता निर्देशित फिल्म तेरे मेरे फेरे से मंडी की 23 वर्षीय शिवांगी फिल्मी दुनिया में अपने संगीत के कैरियर की शुरूआत कर रही है। संगीतकार एसडी कश्यप और लोक गायिका रविकांता कश्यप की बेटी को गीत संगीत की शिक्षा बचपन से ही घुटी के रूप में मिली है और वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पिछले दो सालों से मुबंई में संघर्षरत है। पंजाबी पृष्ठभमि पर शादी के रिश्तों को हास्य के तौर पर पेश करने की दीपा मेहता की इस गंभीर मूवी में शिवांगी कश्यप ने न केवल संगीत दिया है, बल्कि फिल्म के टाइटल सोंग सहित फिल्म के गीतों को भी आवाज दी है। प्रदेश से ही संबंध रखने वाले चर्चित गायकमोहित चौहान ने भी इस फिल्म में शिवांगी के संगीत निर्देशन में फिल्म के टाईटल सोंग को स्वरबद्व किया है। फिल्म का संगीत धूम मचा रहा है और संगीत के बहाने प्रदेश की दो बड़ी प्रतिभाएं फिल्मी ुदनिया के फलक पर छाने को बेताव हैं। शिवांगी के पिता एसडी कश्यप ने बताया कि उनकी बेटी ने पनारसा सिथत उनके स्टूडियों में ही सगीत साधना की शुरूआत की थी और पिछले दो सालों से वह मुंबई में अपने संगीत कैरियर को लेकर संघर्ष कर रही है। शिवांगी कश्यप ने मुंबई से बताया कि तेरे मेरे फेर के सगीत में पहाड़ की हवा सी ताजगी है और उम्मीद है कि सेगीत की यह ताजगी सुनने वालों को पबेहद पसंद आएगी।
पिता का सपना साकार करेगी बेटी
शिवांगी के पिता एसडी कश्यप प्रदेश के नामी संगीतकार हैं। प्रदेश के अधिकतर चर्चित लोकगायक उन्हीं के संगीत—निर्देशन में लोकगीत गा कर चर्चित हुए हैं। एसडी कश्यप लंबे समय तक मुंबई में संगीत निर्देशन करते रहे, लेकिन बउलीवुड में रम न पाने के कारण वापस मंडी लौट आए और पनारसा कस्बे में रिकार्डिंग सटूडियों बना कर लोक संगीत के प्रचार—प्रसार में जुटे हुए हैं। मुंबई में रह कर जो काम एसडी कश्यप नहीं कर पाए, उम्मीद की जा रही है कि उस उधूरे सपने को शिवांगी पूरा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें