मंगलवार, 26 जनवरी 2016

विचारधाराओं के बीच विचारहीन

(कविता जैसा कुछ)
विचारधाराओं के बीच विचारहीन
यही कोई नब्बे के दशक के शुरूआती साल/
गाँव में अभी नल नहीं लगे थे/
बाबड़ी पर नहाते हुए/
बाबड़ी की सफाई की/
साप्ताहिक कार्य योजना बनाते हुए/
एकमत होने वाले/
मेरे चार लंगोटिये/
बढती उम्र के साथ/
बौद्धिक चिंतन सीख गए हैं.
चिंतन के लिए जरूरी है/
आपके पास हो कोई विचारधारा/
विचारधाराओं से बंधे मेरे मित्र/
अब नहीं होते चिंतित/
अब नहीं होते एकमत/
उस बाबड़ी की चिंता में/
विचारधारा आ जाती है आड़े/
और मैं विचारहीन हो जाता हूँ.

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें